बिहार

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

[Edited By: Robin Raj]

Advertisements
Ad 2

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): उप महापौर प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में कोठिया – सवलपुर नाला पर आर्शिवाद इंजीकॉन कम्पनी के द्वारा पटना सुरक्षा बाँध नाले पर किये गए अतिक्रमण के विरोध में स्थानिय किसानों के साथ किये गए अतिक्रमण स्थल पर शांतिपुर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही अतिक्रमण स्थल का अनुमण्डलाधिकारी  को निरिक्षिण कराकर एक ज्ञापन किसानों के द्वारा दिया गया तथा यह मांग कि गई कि जिलाधिकारी पटना के निर्देशानुसार विभागिय अतिक्रमण मुक्त कराये जाने पर दीदारगंज थाना प्रभारी के द्वारा रोक लगा दी गई, जिसको लेकर सैकड़ों किसानो ने अतिक्रमण स्थल पर शांतिपुर्ण विरोध प्रर्दशन कर यह मांग रखी की पुनः कोठिया – सबलपुर नाला पर किय गए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया जाए एवं दीदारगंज थाना प्रभारी को  जिलाधिकारी पटना के आदेश की अवेहलना करने पर अविलम्ब निलंवित किया जाए. इस विरोध प्रर्दशन में अवधेश कुमार, सचिदानन्द मेहता महीपाल यादव, पंकज कुशवाहा रघुवीर राय, मुन्ना मेहता एवं अमरजीत मेहता सहित सैकड़ों किसान एवं महिलायें उपस्थित थे।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया