बिहार

स्मैक कांड में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गए पुलिस के साथ मारपीट करने वाले दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

अररिया(रंजीत ठाकुर): सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिड़वा गांव निवासी स्मैक एवं नशीली पदार्थों के कारोबारी तथा रानीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 132/ 21 के वारंटी अभियुक्त मो० गुड्डू पिता अख्तर के बारे में शुक्रवार दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गुड्डू अभी अपने गांव में है और कुछ लोगों के साथ स्मैक की डीलिंग कर रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष साजिद आलम ने अपने दल-बल के साथ जब मौके पर पहुंचा तो गुड्डू अपने कुछ साथियों के साथ मूसा के दरवाजे पर था। पुलिस को आता देख गुड्डू भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ भी लिया। तभी मूसा व पूर्व चैयरमेन मो० जाहिद ने सैकड़ों लोगों की इकठ्ठी भीड़ की मदद से पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया औरअभियुक्त को पुलिस के कब्जे से मुक्त करा लिया। हमले में गोपालजी सिंह, शिव वचन दास, गोरेलाल सहित कई पुलिस ज़ख्मी हो गए थे। इस मामले में सिमराहा थाना के दारोगा गोपालजी सिंह के आवेदन पर झिड़वा गांव निवासी 25 नामजद आरोपियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। तथा इस घटना में शामिल आठ से दस अज्ञातों की भी शिनाख्त की जा रही है। नामजद आरोपियों में मूसा, पूर्व चैयरमेन जाहिद, मो०मंज़र, मो० संजर, मो० शाहिद, मुश्ताक, राहिल, इसहाक, कैसर, कैला इत्यादि शामिल हैं। थानाध्यक्ष साजिद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पर हमला करने व पुलिस की चुंगल से अपराधी को मुक्त करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया