हिमाचलप्रदेश

हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहा है जंगली जीव जंतुयो का अवैध शिकार!

इंदौरा(गगन ललगोत्रा): बन रेंज रे व इन्दौरा में पड़ते जंगलों और व्यास दरिया के किनारे खाली भूमि से आए दिन पंजाब के लोगों द्वारा इस क्षेत्र में प्रवेश कर जंगली जानवरों ,पक्षियों को शिकार बनाया जा रहा है।आज फिर अबैध शिकार करते हुए पंजाव के हाजीपुर के कुछ लोगो को कैमरे में कैद किया है बता दें कि यह लोग पंजाब में स्थित हाजीपुर से आए देखे गए हैं ओर ग्राम पंचायत रियाली में बने खेल मैदान के समीप जंगल में अपने जाल जमीन पर बिछाकर शिकार करने में जुटे हुए थे।जब पत्रकारों की नजर इन पर पड़ी ओर नजदीक जाकर इसने पूछताछ करनी चाही तो यह शिकारीतो उन्होंने देखा भागते हुए नजर आए बता दें कि अवैध रूप से शिकार करने वाले शिकारी जंगलों में खरगोश ,सूअर, बत्तख ,कक्कड़ जंगली मुर्गो आदि  शिकारी अपना शिकार बना रहे हैं इस संबंध में जब वन विभाग के रे स्थित वन रेंज अधिकारी चैन सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि हिमाचल में जंगली जीव जंतुयो, पक्षियों आदि के शिकार करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो वह दंड का भागीदार है उन्होंने लोगों से अपील की है कि कृपया जंगली जानवरों को अपना आहार ना बनाएं उन्होंने बताया कि अगर कोई भविष्य में ऐसी वारदात को अंजाम देता दिखाई दे तो कृपया अपने नजदीकी वन विभाग कार्यालय से संपर्क करें ओर इस अपराधिक गतिविधियों को रोकने में हमारा सहयोग करे इस कार्य में आरओ चैन सिंह ने मीडिया के कार्यों को काफी सराहा है जिन्होंने इस समस्या को उनके सामने लाया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

घुसपैठ की कोशिश सेना ने किया नाकाम,2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

नाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा डमटाल में तंबाकू व अन्य नशों के बारे में जागरूकता कैम्प का किया आयोजन

मिलवां में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवाओं की मौके पर मौत!