अररिया, रंजीत ठाकुर स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है। तेजस्वी यादव के आह्वान पर मंगलवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना और विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार और बिजली कंपनियों की नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मयंक पासवान ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार और बिजली कंपनियां मिलकर स्मार्ट मीटर के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर योजना के तहत उपभोक्ताओं से अत्यधिक बिल वसूला जा रहा है,जिससे आम जनता का शोषण हो रहा है।
वहीं युवा प्रदेश महासचिव विजय सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार और बिजली कंपनियों के बीच मिलीभगत के कारण उपभोक्ताओं के हितों की अनदेखी की जा रही है,जो किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। मोहम्मद काशान का कहना था कि बिहार में जबरन स्मार्ट मीटर लगाने से लोग परेशान हैं। पहले से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है। स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए। पूरे भारत में आरजेडी स्मार्ट मीटर को बंद कराने का अभियान चला रही है। बिहार की जनता का खून चूसा जा रहा है और पूंजीपतियों की झोली को भरने का काम किया जा रहा है।
जब तक स्मार्ट मीटर पर रोक नहीं लगाई जाएगी तब तक इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। वहीं राजद नेता रमेश भारती ने वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जिनके घरों में बिजली का उपयोग नहीं हो रहा है,उनके भी बिल कट रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं को बिना किसी पूर्व सूचना के भारी भरकम बिल थमा दिए जाते हैं,जो कि संकट की स्थिति में परेशानी का सबब बन सकता है। इस प्रदर्शन में भुवनेश्वर मेहता,महफूज आलम,रामविलास ऋषिदेव,रुपेश कुमार सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और बिजली उपभोक्ता शामिल थे।