बिहार

भरगामा में बाढ़ प्रभावित लोगों को नहीं मिल रहा राहत, परेशान लोगों ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड इलाके में लगातार बारिश होने के बाद निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी फैल गया है। प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. प्रशासन द्वारा राहत सामग्री नहीं मिलने की वजह से लोगों का गुस्सा फूट चुका है। बताते चलें कि खुटहा बैजनाथपुर, मनुल्लाहपट्टी,भरगामा,खजुरी,पैकपार,शंकरपुर,रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के दर्जनों गांव में पानी भर गया है। मगर अबतक यहां के बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार का सरकारी सहायता नहीं मिल पाया है। जिससे कारण बाढ़ पीड़ित लोगो का गुस्सा फूट चुका है। आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सुकेला-सैफगंज पथ पर जवाहर उच्च विद्यालय के समीप सड़क पर बांस-बल्ला व जाफरी लगाकर करीब एक घंटे तक रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया।

सुकेला-सैफगंज मुख्य मार्ग घंटों जाम रहने के कारण वाहन की लंबी कतार लग गई। घंटों भर रोड जाम रहने के कारण पूरी तरह आवाजाही प्रभावित रही। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि भरगामा प्रखंड मुख्यालय से महज एक हजार मीटर पर स्थित भरगामा पंचायत के राम टोला में विगत चार दिनों से लोगों के घर में घुटनेभर पानी घुसा हुआ है। मगर प्रखंड व अंचल तथा जिला प्रशासन मुकदर्शक बनी बैठी है। बता दें कि भरगामा पंचायत के वार्ड आठ निवासी सुनील राम,गुलाबचंद राम,अनिल राम,शंकर राम,मनोज राम,सहदेव राम,कुसुनदेव राम,भुषणदेव राम,विजय राम,ललन राम,संतोष राम,दुलार राम,शालदेव राम,प्रभु राम,सत्तो राम,योगेन्द्र राम,शंभु राम,सदानंद राम,पांचों राम,अनिल राम,सुरेश राम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उनके घर में पिछले चार दिनों से पानी घुसा हुआ है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

घर में पानी घुसने के कारण चुल्हा तक नहीं जल रहा है इसलिए भूखे-प्यासे रहना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के कारण भरगामा पंचायत का राम टोला टापू बन गया है। घर से मुख्य मार्ग तक जानेवाली रास्ते पर घुटने भर पानी लगा हुआ है। लोगों का आरोप था कि घर में पानी घुसने की सूचना भरगामा सीओ को दिया गया। मगर अबतक अंचलाधिकारी के द्वारा राहत मुहैया कराना तो दुर सुधी लेना भी मुनासिब नहीं समझा गया। वहीं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। लेकिन फिलहाल भरगामा में बाढ़ जैसी हालात नहीं है। वहीं रोड जामकर प्रदर्शन का मामला सुनते हीं मौके पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष राकेश कुमार जामस्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया।

Related posts

जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट की, महिला के साथ की बदसलूकी

शिक्षा सुनहरे भविष्य की कुंजी : तोखन साहू

अब गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों का इलाज एवं उपचार जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया से हो रहा संभव, सम्पूर्ण उपचार के लिए नहीं जाना पड़ता भागलपुर