जोगबनी/अररिया, रंजीत ठाकुर सीमावर्ती नगर जोगबनी में मंगलवार को नगर परिषद जोगबनी के तत्वाधाम में स्वच्छता, बृक्षा रोपण जागरूक आमजनों को करने के मकसद से एक कार्यक्रम के तहत साइकिल यात्रा नगर परिषद के आमजनों द्वारा किया गया। जानकारी अनुसार दो अक्टूबर के स्वच्छता दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक के लिये यात्रा जोगबनी रेलवे स्टेशन रोड से लेकर माहेश्वरी चौक तक का एक कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के मोके पर एक शुर में कहां की स्वच्छता ही जीवन है इसलिए अपने आस पास स्वच्छ रखे। इस मोके पर जोगबनी कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, मुख्य पार्षद रानी देवी, रोहित यादव, अभिशेख घोस, घनश्याम राम, भूनटुन पासवान, राजेश पुर्वे, इत्यादि लोग शामिल थे।