पटना(न्यूज क्राइम 24): 26 मई भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार का नौ साल उपलब्धियों भरा रहा है। जमीन से आसमान तक आज भारत कामयाबी का परचम लहरा रहा है। समाज का अंतिम व्यक्ति भी आज समृद्धि की राह पर है। नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है उसे हर आदमी महसूस कर रहा है। किसान सम्मान योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, जन-धन योजना जैसी जनहित में शुरू की गयी योजनाओं की लंबी फेहरिस्त है, जिसे गिनते गिनते अंगुलियां थक जाएंगी, फिर भी पूरी नहीं होंगी।
नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। कोरोना काल में पीएम मोदी ने न सिर्फ अपने देश में जान और जहान की रक्षा की बल्कि दुनिया के कई देशों को राहत पहुंचाई। ‘तीन तलाक़’ को खत्म कर कई मुस्लिम महिलाओं के घर को उजड़ने से बचाया। सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से पीएम मोदी ने बता दिया कि भारत दोस्ती करना भी जानता है और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना भी । श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी भारतीय धर्म संस्कृति के सबसे बड़े संरक्षक हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीएम मोदी ने अयोध्या में राममंदिर बनाने की बड़ी पहल की और दूसरा एतिहासिक कार्य 28 मई को संसद के नये भवन का उद्घाटन कर करेंगे।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि 2014 में देश के अंदर मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो अब बढ़कर 692 हो चुकी है। 2023 में एम्स की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है, जो 2014 में केवल 6 थी। वहीं ,2014 तक देश में 723 यूनिवर्सिटी थीं, जो 2023 में बढ़कर 1472 हो चुकी हैं। 2014 तक देश में 16 आईआईटी संस्थान थे, जो 2023 में बढ़कर 23 हो चुके हैं। 2014 तक देश में 13 आईआईएम थे, जो अब 20 हो चुके हैं।
2014 में भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2.34 लाख मेगावाट थी, जो 2023 में बढ़कर 4.17 लाख मेगावाट हो गई. 2014 तक देश में 13 करोड़ गैस कनेक्शन थे, जो 2023 में बढ़कर 31 करोड़ हो गये। 2014 तक देश में नेशनल हाईवे की पहुंच 91,287 किमी तक थी, जो 2023 में 1.44 लाख से ज्यादा हो गई. 2014 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, जो 2023 में बढ़कर 148 हो गई। 2014 तक देश में रेल मार्गों का 21,614 किमी हिस्सा ही इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ा था। 2023 में ये बढ़कर 58,812 किमी तक पहुंच गया। ये आंकड़े बताते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।