अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में गुरुवार 16 मार्च को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर कविता कुमारी के नेतृत्व में एचआईवी रोकथाम हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 202 महिलाओं का जांच किया गया। यह जांच लैब टेक्नीशियन उत्तम कुमार के द्वारा किया गया है।
मौके पर शिविर में उपस्थित एएनएम शकुंतला रानी, शारदा चौरसिया, उमा सिन्हा तथा आशा दीदी फूलों दास, शशि कला देवी एवं अस्पताल कर्मी शंभू प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित प्रभारी डॉ ने बताया कि यह जांच खासकर गर्भवती महिलाओं में एचआईवी के लक्षणों की जांच करना है। इस तरह के कोई भी मरीज जांच में मिलते हैं तो उनका ससमय एड्स नियंत्रण केंद्र अररिया में इलाज करवाया जायेगा। इसी उद्देश्य से शिविर लगाकर जांच किया जा रहा है।