पटना(न्यूज क्राइम 24): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी महासचिव जगदीप सिंह काहलो के माताजी हरवंत कौर जो परिवार सहित तख्त पटना साहिब दर्शनों के लिए आए थे, जिनका अचानक स्वर्गवास हो गया।
तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही ने बताया की देर रात 1.30 बजे उन्हे कमेटी के मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह के मार्फत उन्हे इस दुखद घटना की जानकारी मिली। उन्होंने तभी कमेटी स्टाफ की ड्यूटी लगाकर करवाई शुरु कर दी की केसे माताजी के पार्थिव शरीर को दिल्ली भेजा जाए। दिल्ली में जगदीप सिंह काहलो के साथ वह खुद निरंतर संपर्क बनाए हुए थे। सुबह महासचिव इंद्रजीत सिंह भी पटना पहुंचे और इस कार्य में जुट गए ताकि जल्द से जल्द सभी तरह की कागजी करवाई पूरी कर बॉडी को दिल्ली भेजा जाए जहा उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सरदार जगजोत सिंह ने बताया की इस कार्य में कमेटी के सभी पदाधिकारियों और स्टाफ के इलावा सुमित सिंह कलसी ने पूर्ण सहयोग दिया। दिल्ली से मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह और नरेंद्र सिंह का भी उन्होंने आभार प्रकट किया जिन्होंने देर रात से ही निरंतर पटना कमेटी से संपर्क बनाए रखा।
शाम 4.30 बजे माता हरवंत कौर जी के पार्थिव शरीर को गुरुद्वारा बाल लीला से दिल्ली के लिए विशेष एंबुलेंस से रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ महाससिव इंदरजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, मोजूद रहे।