तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करने हेतु चलाई गई “पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम” के तहत आज हल्का विधायक दसूहा श्री अरुण डोगरा जी ने सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल छांगला मे 31 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए. परमिंद्र बिट्टू ब्लॉक प्रधान दसूहा कांग्रेस कमेटी, जॉनी विर्क, इंद्र मोहन समिति मैंबर, खुशवंत सिंह, सुरजीत सिंह चीमा, सरपंच दविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, सेवा राम, साहिब सिंह, प्रिंसिपल बिक्रम सिंह एवम् समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।