ताजा खबरेंबिहार

पटना यातायात पुलिस की सतर्कता से बच्चे को मिला उसका परिवार

पटना, रॉबीन राज। पटना के आशियाना दीघा मोड़ चेक पोस्ट के पास एक छोटा बच्चा खोया हुआ अवस्था में मिला। चेक पोस्ट पर तैनात सतर्क यातायात पुलिसकर्मी ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित सगुना यातायात ओपी पहुंचाया, जहाँ बच्चे से नाम-पता की जानकारी लेकर संपर्क स्थापित किया गया।

पुलिस द्वारा की गई तत्परता से बच्चे की पहचान कर उसकी मां एवं नाना से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गई। पुष्टि के बाद बच्चे को सही सलामत उनके हवाले कर दिया गया। बच्चे के परिजनों ने पटना ट्रैफिक पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की। पुलिस की इस मानवीय पहल से एक परिवार को राहत मिली और बच्चे को सुरक्षा मिली।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

नेत्र जांच शिविर में 65 मरीजों की जाँच की गई

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

error: