बिहार

डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विभाग अलर्ट, अब तक मिले 04 मरीज

अररिया, रंजीत ठाकुर। बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते डेंगू के खतरों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट है। डेंगू संबंधी मामलों की हर दिन समीक्षा की जा रही है। प्रखंडवार जांच व मरीजों के संबंध में रिपोर्ट राज्य को उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिले में डेंगू के चार मरीज मिले हैं। लेकिन ये सभी मरीज पटना, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब जैसे शहरों से रोगग्रस्त होकर घर लौटे हैं। विभागीय स्तर से मरीजों के सेहत की निगरानी की जा रही है। सभी डेंगू प्रभावित मरीजों की सेहत सामान्य होने की जानकारी है। इधर डेंगू के संभावित खतरों से निपटने व मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में विभागीय तौर पर हर स्तर पर जरूरी पहल की जा रही है।

जल्द एचडब्ल्यूसी स्तर पर होगा डेंगू जांच का इंतजाम
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू का कोई गंभीर मामला फिलहाल सामने नहीं आया है। डेंगू से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये विभाग पूरी तरह तैयार है। इसके लिये सदर अस्पताल में 10 अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में 06 बेड सहित सभी पीएचसी दो बेड़ क्षमता वाला विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है। सभी पीएचसी में डेंगू जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। सदर अस्पताल अररिया व अनुमंडल अस्पताल फारिसगंज में डेंगू मरीजों के लिये प्लेटलेट्स जांच की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। आगामी सप्ताह से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्तर पर भी डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध लोगों को उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिये सभी वेलनेस सेंटर को जांच किट उपलब्ध कराया जा रहा है। डेंगू के वैसे मरीज जिन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत हो। उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज या भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिये नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का इंतजाम किया गया है।

Advertisements
Ad 2

डेंगू के लार्वा को मारने के लिये हुआ है छिड़काव
डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के लार्वा को मारने के लिये शहरी इलाकों में टेमिफोस को छिड़काव किया गया है। अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी में अधिकांश जगहों पर छिड़काव का कार्य करीब संपन्न हो चुका है। इसके लिये संबंधित नगर पालिका को विभाग द्वारा दवा उपलब्ध कराया गया है। जिले में फोगिंग मशीन का अभाव था। अब तक महज एक फोगिंग मशीन से काम चलाया जा रहा है। इस कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए राज्य स्तर से सभी पीएचसी के रोगी कल्याण समिति मद में उपलब्ध राशि से फोगिंग मशीन खरीदने का आदेश निर्गत है। सिविल सर्जन कार्यालय के स्तर से इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया है। मशीन खरीदारी को लेकर जरूरी पहल की जा रही है। डेंगू के मरीज मिलने पर संबंधित इलाके में पांच सौ मीटर दायरे तक छिड़काव किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में विभाग अपने स्तर से छिड़काव करा रही है। वहीं शहरी इलाके में संबंधित नगरपालिका से जरूरी मदद ली जा रही है।

सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड पूरी तरह क्रियाशील
सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में स्थापित डेंगू वार्ड पूरी तरह क्रियाशील है। इसका नियमित निरीक्षण करते हुए उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया जा रहा है। ताकि डेंगू को कोई गंभीर मामला सामने आने पर उन्हें तत्काल वार्ड में भर्ती कर जरूरी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। वीडीसीओ ललन कुमार ने कहा कि डेंगू संबंधी मामलों को नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है। इससे संबंधित मामलों का निष्पादन विभागीय प्राथमिकताओं में शुमार है।

Related posts

राष्ट्र सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन

भाजपा नेता श्याम सुंदर की हत्या से काफी मर्माहत हूं : नंदकिशोर

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया सदस्यता अभियान किट वाहन रवाना