बिहार

फुलवारी में 11 सूत्री मांगों को लेकर पंच सरपंचों ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, विरोध में लगाये नारे

फुलवारी शरीफ, अजीत। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड परिसर में 11 सूत्री मांग को लेकर सभी सरपंचों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है. धरना सभा कर रहे पंच सरपंच ग्राम कचहरी प्रहरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर, 2013 को बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों एवं 22 जुलाई, 2016 को आश्वासन दिया था कि बिहार के सभी ग्राम कचहरी को विकसित किया जाएगा. सरपंच उपसरपंच, न्यायमित्र, सभी ग्राम कचहरी के कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा लेकिन आज तक यह आश्वासन लंबित है.

Advertisements
Ad 2

11 सूत्री मांगो में सभी सरपंच उप सरपंच पंचगणों को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित 2006 से निर्वाचित ग्राम प्रचारित प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान किया जाना है. सभी ग्राम कचहरियों में चौकीदार, ग्राम कचहरी प्रहरी आदेश पाल, भूमापक अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कराई जाए. ग्राम कचहरी सरपंच उप सरपंच एवं पंचगणों की मांग पर सुरक्षा प्रदान किया जाए. इसके अलावा उन सभी इच्छुक लोगों को हथियार का लाइसेंस दिया जाए. ग्राम कचहरी न्याय पीठ को वार्ड पंचायत स्तर के बीच विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं जांच निर्गत करने का अधिकार दिया जाए. 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव का सभी बहिष्कार करेंगे. इससे पहले आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पूरे जिले में न्याय यात्रा निकाली गई थी.

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर