बिहार

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा सुरक्षा को लेकर चिंता : गया पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां को चीन की इस महिला की सरगर्मी से तलाश

गया(अरुणजय प्रजापति): तिब्बती के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा की जासूसी को लेकर एक बार फिर जांच एजेंसियां चिंता में है। गया पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां को चीन के एक संदिग्ध महिला की तलाश है। जिसे लेकर गया पुलिस ने संदिग्ध चीनी महिला का स्केच जारी किया गया।

जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां को शक है कि संदिग्ध चीनी महिला दलाई लामा से जुड़ी जासूसी तो नहीं कर रही है। बताया जाता कि इस चाइना महिला के कई तरह के इनपुट प्राप्त हुए हैं।

बोधगया प्रवास पर है आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा

Advertisements
Ad 2

इन दिनों बोधगया तिब्बती के 14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा प्रवास पर हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा चार लेयर की है। ATS टीम के अलावा दो हजार पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई है।

इस बीच उनके सुरक्षा को लेकर चीनी महिला की तलाश की जा रही है। गया पुलिस कई सोर्स व सोशल मीडिया की मदद से कर रही है। आईबी व अन्य एजेंसियां काफी सक्रिय से इस महिला की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के हवाले के मुताबिक पिछले दो साल से गया-बोधगया सहित बिहार के कई हिस्सों में अपना ठिकाना बनाकर रह रही है।

Related posts

पटना रेल पुलिस ने की कॉर्डिनेशन बैठक, दिशा-निर्देश जारी

छः बच्चो को मिला परिवार का प्यार, दो बच्चे जायेंगे विदेश, एक स्पेन और एक माल्टा

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया