बिहार

विभाग स्तरीय आचार्य प्रतिभा विकास वर्ग समारोह का हुआ उद्घाटन

औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): मुख्यालय स्थित शहर स्थित अदरी नदी के तट पर बना हुआ सूर्य मंदिर के समीप सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 28 दिसंबर 2022 को तीन दिवसीय चलने वाली विभाग स्तरीय आचार्य प्रतिभा विकास वर्ग का पारंपरिक तरीके से विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, और पारंपरिक तरीके से सभ्यता, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद प्रत्येक लोगों की जीवन से जुड़ी हुई भजन प्रस्तुत किए गये। भजन संगीत के माध्यम से मधुर आवाज में प्रस्तुत की गई। भजन के बोल के थे!

जिंदगी एक किराए का घर है! एक न एक दिन बदलना पड़ेगा ! मौत जब तुझको आवाज देगी घर से बाहर निकलना पड़ेगा! रूठ जाएगी जब तेरी खुशियाँ ! गम के सांचे में ढलना तू! यह जो मतलब है चोला है घेरा ! ये वक्त में बदलना पड़ेगा ! मौत जब आवाज देगी! तुझे घर से बाहर निकलना पड़ेगा।

इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे हुए अतिथियों का बारी बारी से अंग वस्त्र प्रदान कर माला देते हुए स्वागत किया गया!

Advertisements
Ad 2

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद औरंगाबाद चेयरमैन, उदय कुमार गुप्ता, शहर की चर्चित गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सह विद्यालय उपाध्यक्ष, शोभा रानी की उपस्थिति में वक्त भी आएगा! खुद को क्षेत्रीय सचिव, विद्या भारती उत्तर- कांटों पर चलना पड़ेगा ! जिंदगी एक पूर्व नकुल कुमार शर्मा, सच्चिदानंद किराए का घर है! एक न एक दिन सिन्हा महाविद्यालय के गणित बदलना पड़ेगा!

इतना मायूस हो विभागाध्यक्ष रह चुके सेवानिवृत्त एवं जाएगा तू! इतना मजबूर हो जाएगा वर्तमान विद्यालय उपाध्यक्ष, डॉक्टर शिवपूजन सिंह, प प्रधानाचार्य सुमंत ज कुमार, विभाग स निरीक्षक रोहतास, उमाशंकर पोद्दार, भोजपुर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, नालंदा निरीक्षक ब्रह्मदेव, गया खेलकूद मार्गदर्शन रमेश मणि पाठक, भागलपुर निरीक्षक विनोद कुमार, सचिव, डॉक्टर संजीव रंजन, प्रवासी कार्यकर्ता राकेश नारायण अॅबस्ट, मुंगेर से सतीश कुमार इत्यादि गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए कहा गया कि शिक्षा से संस्कृति का नाता है। यह कार्यक्रम 28 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होकर 30 दिसंबर 2022 तक नियमित रूप से चलेगी।

Related posts

पटना रेल पुलिस ने की कॉर्डिनेशन बैठक, दिशा-निर्देश जारी

छः बच्चो को मिला परिवार का प्यार, दो बच्चे जायेंगे विदेश, एक स्पेन और एक माल्टा

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया