बिहार

अवैध तरीके से निजी जमीन घर बनाने का लगाया आरोप

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज अंचल के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंचरा पंचायत के वार्ड संख्या-03 निवासी सुशील शर्मा उम्र 37 वर्ष पिता स्वर्गीय बच्चा लाल शर्मा, साकिन हनुमान नगर, सुरसर, थाना फुलकाहा निवासी ने बयान देते हुए बताया कि दिनांक-17 अप्रैल 2021 को मेरे निजी जमीन खाता-101,खेसरा-184, रकवा 1 एकड़ 50 डिसमिल जमीन मेरे नाना स्वर्गीय बिलट खतवे के नाम से खतियान दर्ज है। उक्त जमीन पर गांव के ही ढोकाय पासवान पिता स्वर्गीय सीताराम पासवान उम्र 50 वर्ष एवं पिंकू पासवान उम्र 35 वर्ष, रुदल पासवान उम्र 32 वर्ष दोनों पिता ढोकाय पासवान, ने अन्य अज्ञात चार व्यक्तियों के साथ मिलकर मेरे जमीन पर अबैध रूप से घर बनाने का प्रयास कर रहा है । इसी को लेकर फुलकाहा थाना में आवेदन देते हुए न्याय का गुहार लगाया, न्याय नहीं मिलते देख इसकी सूचना एसपी साहब अररिया को दिया गया। एसपी साहब ने मुझे आश्वासन दिये की पुलिस जाकर मामले की छानबीन करेंगे लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई विपक्षी के द्वारा झोपड़ी बना लिया गया।जिससे हम सभी परिवार काफी चिंतित हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी मुखिया पद से उम्मीदवारी की घोषणा किये घोषना के बाद से ही मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाकर फसाना चाहता है।मुझे डर है कि प्रतिद्वंद्वियों के द्वारा ही इस तरह का कार्य करवाया जा रहा है.

Advertisements
Ad 2

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष फुलकाहा:-
इस बाबत फुलकाहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदक के द्वारा मुझे आवेदन प्राप्त नहीं है।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: