फुलवारीशरीफ(अजित यादव): नगर के गुलिस्तान मुहल्ला के पास रईस कॉलोनी में रहने वाली 75 वर्षीया महिला अनीसा खातून किसी काम से घर से रविवार की दोपहर बाद निकली तो फिर वापस नही लौटी। इधर वृद्धा का अचानक लापता हो जाने से परेशान परिवार वाले खोजने में जुटे लेकिन कोई आता पता नही चल पाया है । महिला के बेटे हन्नु की लुंगी गंजी की दुकान ईसापुर में हैं। हन्नु ने बताया की उनकी मां कहीं जाती नही थी लेकिन अचानक करीब तीन बजे घर से निकली तो लोगो को लगा आसपास में टहलने गयी है लेकिन काफी देर बाद नही लौटी तो खोजबीन शुरू किया गया।