अररिया(रंजीत ठाकुर): मंगलवार 21 जून, 2022 को 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी बीओपी में धूम धाम योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रभारी कमांडेन्ट श्री कस्तूरी लाल, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा योग के विशेष महत्त्व को बताते हुए, कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, अपितु एक साधना है, जिससे स्वस्थ व सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। अतः नियमित योग करते रहें। प्रभारी कमांडेन्ट द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त जवानों सहित परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए BOP स्तर तक व्यापक योग कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया।
विश्व योग दिवस 2022 के मद्देनजर वाहिनी में विगत दो माह से निरंतर योगाभ्यास कराया जा रहा है। और इसी क्रम में पतंजलि योगपीठ से अररिया जिला के योग प्रचारक पिंटू योगी के द्वारा भी जवानों को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट सहित उप-कमांडेन्ट रोमेश याईखोम, सहायक कमांडेन्ट एम. एन. सरकार, डॉ. रशिका राज, उप- निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता सहित समस्त महिला व पुरुष बलकार्मिक एवं परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l