बिहार

श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): किला रोड में स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र की अध्यक्षता में विश्व योग दिवस संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभिभाषण से प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने आज इस पावन दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बाबा रामदेव का नाम की उद्धृत करते हुए कहा कि दुनिया आज योग के प्रति आकर्षित हुआ है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। प्रभारी प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में योग दिवस के इस वर्ष का थीम मानवता के लिए योग पर प्रकाश डाला एवं महत्व को दर्शाया तथा यह भी नारा दिया करो योग रहो निरोग। उन्होंने उपस्थित समुदाय को कहा कि प्रातः काल में उठकर हम सबको व्यायाम एवं योग करना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।

Advertisements
Ad 1

महाविद्यालय के भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ नंद कुमार यादव बने योग शिक्षक की भूमिका में कार्य किया। इस अवसर पर एन. सी.सी. तथा एन.एस.एस के सभी छात्र/छात्राओं उत्साहित होकर योग आभास किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अखिलेश कुमार, डॉ० फजल अहमद, डॉ० विकास कुमार,डॉ ज्योति शंकर सिंह,डॉ मोहम्मद अब्बास, डॉ उमेश कुमार, डॉ करुणा राय डॉ इम्तियाज अहमद, प्रो० अरुण कुमार, डॉ० अनिल कुमार सिंह, डॉ० अरविंद कुमार, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र/छात्राएं उपस्थित हुई। अंत में आज के इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी तथा साथ ही साथ सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों के लिए टी-शर्ट की व्यवस्था की गई। आज का कार्यक्रम काफी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: