अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के मो0 मुन्तजिर ने मस्तिष्क की आधारभूत वर्तमान सच्चाई को सरल भाषा में समझाने की कोशिश को लेकर यह पुस्तक लिखा है, इस पुस्तक में सभी जानकारी लेखक मुन्तजिर ने पढ़ाई क्रम में बीते अनुभव को दर्शाया है
इस पुस्तक से मस्तिष्क की आधारभूत सच्चाइयों को सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है। इस किताब में दी गई सभी जानकारी लेखक ने अपने अनुभव को बतलाने का काम किया है और दुनिया के महान लेखक और सफल लोगों ने अपनी जिंदगी में सफलता पाने एवं खुश रहने के लिए इन तरीकों को अपनाया है।
मुन्तजिर ने बताया इस पुस्तक का अध्ययन करने और इसमें बताई तकनीक और विचारों को अमल में लाने से आप अपने जीवन और मन को भलीभाँति समझ पाएंगे। आप अपनी आंतरिक शक्तियों का प्रयोग करना सीख लेंगे, जो आपको चिंता, दुख, दुविधा, उदासी और असफलता के कुचक्र से बाहर निकलने में मदद करेगी।
जिन छात्रों में प्रेरणा और उत्साह कम हो रही हैं, काम करने में ऊर्जा नहीं रहती तो आपको इन सब का उपाय बहुत ही बेहतरीन तर्क के साथ इस पुस्तक में समझाया गया हैं।
लेखक एम.डी मुन्तजिर अभी बी.एस. सी का छात्र है ये बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज से सटे रामपुर का निवासी है,बचपन में इन्होंने बहुत सारी चुनौतियों और काफी समस्याओं से निकलकर बहुत ही छोटे उम्र में एक लेखक का दर्जा अपने नाम किया है
ये पुस्तक गूगल प्ले स्टोर पर भी बहुत ही कम दामों में उपलब्ध है और इस पुस्तक की रेटिंग 4.4 दिया गया है।
(न्यू थॉट्स सिद्धांतों की मान्यता थी कि प्रत्येक प्रकार की बीमारी मस्तिष्क में उत्पन्न होती है और सही सोच से उपचार संभव है।)