झारखंड: साहेबगंज के किसानों के लिए बुधवार के दिन बड़ा ही नुकसान दायक रहा। दरअसल राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत के बालू गांव बहियार स्थित खेत में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। लोग जब तक कुछ कर पाते, तब तक करीब डेढ़ सौ बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि फसल पक कर बिल्कुल तैयार थी और किसान इसे काटकर एक-दो दिनों में घर ले जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही आग लगने से किसानों को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हो गया.
करीब एक दर्जन से भी ज्यादा किसान इस घटना से प्रभावित हुए हैं। किसानों के अनुसार, इस साल गेहूं की फसल पिछले साल की तुलना में काफी अच्छी हुई थी। फसल में आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नही लग सका है। ग्रामीणों कि माने तो अगर यदि समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो बालू गांव के बहियार में लगे हजारों बीघा गेहूं की फसल इसकी चपेट में आ जाता। स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया है।