पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) शुक्रवार की सुबह सुबह तीन लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए, तीनों युवक की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। सड़क हादसे का मामला फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांधी टोला के पास की है, जहां एक ही बाइक पर जा रहे तीन सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे उन तीनों बाइक सवारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। तीनों मृतक की पहचान फतुहा थाना अंतर्गत की है।
तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में अज्ञात वाहन फरार हो गया। घटनास्थल में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई जो पुलिस बरामद कर थाना ले आई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके वरदात पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।