बिहार

प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ फाइनल मुकाबला, पूर्णिया की टीम ने मारी बाजी

अररिया(रंजीत ठाकुर): प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को फाइनल मुकाबला पूर्णिया क्रिकेट टीम एवं पूर्वांचल नेपाल की टीम के बीच खेला गया है।पूर्वांचल बनाम पूर्णिया की बीच फाइनल मुकाबला में पूर्णिया की टीमों ने जोगबानी उच्च विद्यालय के मैदान में इंडो नेपाल क्रिकेट कप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं रनर रही पूर्वांचल की टीमों के खिलाड़ियों को क्षेत्र के लोगों ने सहराना की।

इस फाइनल मुकाबला के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये फरविसगंज के पूर्व विधायक जाकिर अनवर वैराग ने विनर पूर्णिया की टीम को कप देते हुए जीत की बधाई दिया और कहा खेल हार जीत का खेल है, इस से हारे हुए खिलाड़ी को हताश नहीं होना चाहिए। वहीं रनर पूर्वांचल नेपाल की टीम को कप देते हुए समाज सेवी किमी आनंद उर्फ किमी पांडे ने कहा कि खेल से मानसिक और शारिरिक, एवं मस्तिष्क का विकास होता है।

Advertisements
Ad 2

खेल के आयोजक मैं धन्यावद देता हूँ। इस मौके पर मैन ऑफ द मैच जिशांत को जीआरपी थानाध्यक्ष राम बच्चन सिंह एवं मैन ऑफ द सीरीज सूफियान को जोगबनी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन भोला शंकर तिवारी के हाथों से दिया गया।मौक़े पर आयोजक सह अध्यक्ष दारा सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश साह, मीडिया प्रभारी अजय दुवे, जोगबनी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अनीता देवी, प्रकाश चंद्र विश्वास, अनवर राज, रघुनाथ शर्मा, पवन झा, राजीव सिंह, गुड्डू सिंह, मोहमद कोशर अली, अमित सिंह लालू, जावेद खान, विजय श्रीवास्तव, अमित झा, राघव मिश्रा, मोहमद असलम,समाज सेवी राज मंडल,अनिल झा,पवन झा,शेखर झा,आकाश राय बिक्की मेहता, इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: