बिहार

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती


फुलवारी शरीफ, अजीत :सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच वाल्मी फुलवारी शरीफ पटना द्वारा होली के परम अवसर पर होली महोत्सव का आयोजन किया. रंग-बिरंगे और खुशियों से भरे इस माहौल में सबके चेहरों पर गुलाल की सी खुशियां बिखरती रही.लोकगीत और लोक नृत्य पर सब खूब थिरके मंच संचालक महेश चौधरी ने कहा कि यह आयोजन पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर को दिखाता है जो होली के मूल संदेश प्रेम और भाईचारे को उजागर करता है.

Advertisements
Ad 1

इस मौके पर होली के रंग में, करण करण कुमार, राहुल कुमार ,प्रमोद कुमार ,मनीष कुमार, रवि कुमार, शिखा लाल, साहित्य लाल ,पूजा कुमारी, अनुष्का कुमारी, आकाश सिंह ,तान्या सिंह, प्रियांशु सिंह, श्रेणिका सिंह
उपस्थित थे.

Related posts

अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, एक्शन मोड में बिहार पुलिस

दानापुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 पुड़िया स्मैक और नकद बरामद

वक्फ बोर्ड बिल का विरोध, नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार का बहिष्कार

error: