बलिया(संजय कुमार तिवारी): टी.डी कॉलेज के छात्र नेता प्रवीण कुमार सिंह ने मंत्री उपेंद्र तिवारी के बयान पर नाराजगी जताई और उन्होंने बताया कि मंत्री उपेंद्र तिवारी का बयान गैर लोकतांत्रिक और अमर्यादित और निम्न स्तर का बयान है लोकतंत्र में ऐसी भाषा का प्रयोग निश्चय ही उनके हताशा का जीता जागता उदाहरण है पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी जनपद के एक सम्मानित नेता रहे हैं और उन्होंने हमेशा लोकतंत्र पर विश्वास करके लोकतंत्र के मर्यादा को कायम रखा है लेकिन वर्तमान समय में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हारती हुई भाजपा गैर लोकतांत्रिक तरीके अपना रही है एवं इस प्रकार के अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे है हम इसकी शिकायत महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से करेंगे माननीय मंत्री की भाषा छात्र राजनीति पर एक काला धब्बा है।