बिहार

एसएसबी जवानों ने नेपाली शराब के साथ एक तस्कर धरदबोचा

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के भारत नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं वाहिनी फुलकाहा बीओपी के जवानों ने कैम्प प्रभारी दुर्गेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में 7अगस्त शनिवार सुबह करीब 6:25 बजे नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर ला रहे 130 बोतल नेपाली दिलवाले शराब के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा,जबकि एक अन्य तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा. इस बाबत कैंप प्रभारी दुर्गेश कुमार पांडे ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर तस्करों का जवानों ने पीछा किया।नबाबगंज गांव के पास 130 बोतल शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा गया ,जबकि एक अन्य मौके से फरार होने में कामयाब रहा।जप्त शराब और गिरफ्तार तस्कर को कैम्प लाया गया।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुड्डू कुमार दास,पिता डोमी दास, ग्राम भोड़हर वार्ड संख्या-04,थाना फुलकाहा ,जिला अररिया का निवासी बताया।उक्त तस्कर ने मौके से भागने वाले तस्कर का नाम सुनील दास,पिता श्री दास वार्ड संख्या 4,थाना फुलकाहा,जिला अररिया बताया. इस अभियान में कैम्प प्रभारी दुर्गेश कुमार पांडेय, कांस्टेबल संजीव कुमार दुबे, कांस्टेबल संजीत कुमार झा आदि जवान शामिल थे।जप्त  शराब एवं गिरफ्तार तस्कर की कागजी खानापूर्ति के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।फुलकाहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. वहीं लोगों की माने तो इस क्षेत्र से होकर बड़े वाहनों द्वारा शराब की तस्करी बराबर होती है,जबकि एसएसबी कैंप एवं फुलकाहा थाना यहां मौजूद है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के सभी विद्यालयों के समय मे बदलाव

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट