अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत के सुरसर बाजार से सूचना के आधार पर एक महिला को 580 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई घूरना बीओपी के इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में सूचना के आधार पर की गई है। इस बाबत बीओपी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को दिन के करीब 3:30 बजे सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर उत्तरी दिनाजपुर के रहने वाली एक महिला अफीम लेकर जा रही हैं और वह सुरसर बाजार पहुंच चुकी है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार एवं देवाजीत देवरी,आरक्षी अश्विनी कुमार, अशोक निठारवाल, महिला आरक्षी टीना कुमारी और प्रिया एम के साथ उक्त बाजार पहुंच कर महिला की तलाश करने लगे।
जवानों को देख महिला ने इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगी जिसे रोककर पूछताछ और तलाशी करने पर उसके पास से अफीम बरामद हुआ। मौके पर से ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने अपना नाम नूरजहां खातून पिता मोहम्मद अजीज बताई है। अफीम के साथ गिरफ्तार महिला पर कागजी कार्रवाई कर देर शाम फुलकाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने उक्त महिला से गहन पूछताछ के बाद आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है।