पटना, अजित। पटना गया रोड में गौरीचक थाना अंतर्गत बंदों पर सड़क किनारे मकान निर्माण के लिए हो रहा है फीलिंग के दौरान ही एक बाइक सवार दो की संख्या में रहे अपराधियों ने वहां पहुंचकर एक व्यक्ति की गोलीयों से छलनी कर हत्या कर दिया और फायरिंग करते हुए आराम से पटना की तरफ फरार हो गए. दिनदहाड़े पटना गया रोड के किनारे गोलियों से छलनी कर एक व्यक्ति की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया मौके पर ही जिस व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई उसका नाम जमीन कारोबारी रविंद्र सिंह उर्फ रविंद्र राय ऊर्फ गप्पू ( उम्र 45 साल) बताया जाता है. सूचना मिलने है गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में कर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने एक जमीन के कारोबारी योगेश्वर राय को पड़कर पिटाई करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगूल से बचाकर उसे हिरासत में लिया और थाना ले गई।
गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बंदों पर रविंद्र सिंह एवं रामाशीष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसे समझौता हो चुका था. मंगलवार को जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था इस बीच एक बाइक सवार दो की संख्या में रहे बदमाशों ने रविंद्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतक के परिवार वालों से पुछताछ किया जा रहा है. वही हिरासत में लिए व्यक्ति से भी पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
डीएसपी टू पटना सदर सत्यकाम ने बताया कि गौरीचक थाना अंतर्गत बंडोह पर इलाके में रविंद्र कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक बाइक सवार दो की संख्या में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सभी तकनीकी पहलु पर छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है।