बिहार

बेउर जेल में बंद राजदविधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, पटना एम्स में ओपीडी के हुआ इलाज!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): मोकामा के राजद विधायक अनंत सिंह की तबियत शुक्रवार को बेउर जेल में अचानक बिगड़ने लगी उसके  बाद जेल उपाधीक्षक की निगरानी में विधायक को आनन फानन पटना एम्स लाया गया। एम्स मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सीएम सिंह ने बताया की विधायक अनन्त सिंह को एम्स के ओपीडी में मेडिसिन विभाग में ड़ॉक्टर्स बेइलाज किया । विधायक अनंत सिंह उपचार व डॉक्टरी सलाह लेने के बाद वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि अनंत सिंह को दर्द की दवा देकर वापस बेउर भेज दिया गया है. उन्हें एक सप्ताह बाद फिर से बुलाया गया है. उन्हें एम्स अस्पताल की ओर से ये भी कहा गया है कि जब वे एक सप्ताह बाद फिर से इलाज कराने आएंगे तो उन्हें आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा.

Advertisements
Ad 2

बता दें की  एके-47 बरामदगी मामले में पटना के बेउर जेल में बंद राजद के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तबीयत फिर से ख़राब हो गई है. बेउर जेल से अनंत सिंह को इलाज के लिए एम्स लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने कई बार उल्टी की. जब डॉक्टरों ने अनंत सिंह के मुंह में पाइप लगाया तो उन्होंने उल्टी करनी शुरू कर दी. हालांकि इलाज बाद हालात में सुधार होने पर वापस जेल लौट गए। बता दें कि इससे पहले कई बार अनंत सिंह को ईलाज के लिए जेल प्रशासन एम्स लेकर आई है। हालांकि सरकार ने उन्हें भागलपुर जेल स्थानांतरित करने का आदेश दिया था लेकिन विधायक की लगतार बिगड़ रही तबियत को देखते हुए जिलाधिकारी ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच कराया था। इसके बाद मोकामा के बाहुबली  विधायक अनंत सिंह को बेउर जेल में रखा गया है। 

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: