बिहार

परसा में शराब छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिस वाहन में तोड़फोड़

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): राजधानी पटना में देशी शराब कारोबारियों को धड़ पकड़ करने परसा बाजार के टडवां मुसहरी पहुँची परसा बाजार थाना की पुलिस पर धंधेबाजो ने हमला कर पुलिस वालों को पीट पीट जख्मी करते हुए पुलिस की रायफल लूट ली । पुलिस वाहन पर पथराव कर तोड़फोड़ करते हुए पुलिस कर्मियों को जमकर पिटाई करने लगे। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई । वहीँ शराबियों और धंधेबाजों के हमले में एक दरोगा और दो सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए जिनका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस पर हमला और रायफल लूट कर फरार हो जाने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कम्प मच गया। रैपिड एक्शन फ़ोर्स के साथ सदर एएसपी ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष परसा बाजार पुनपुन थानाध्यक्ष रामकृष्णा नगर बेऊर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस, बीएमपी सहित भारी पुलिस फोर्स टड़वा सलारपुर मुसहरी पहुंचा और पूरे गांव को घेरकर छापेमारी शुरू कर दी। इधर गांव में भारी पुलिस फ़ोर्स को आता देख सभी पुरूष भाग गये। रात्रि में ही पुलिस फोर्स ने छापेमारी शुरू कर दी।
इस दौरान कई महिलाओं समेत ग्रामीणों ने छापा के नाम पर लोगो को पिटाई का आरोप भी लगाया है। टडवां सलारपुर मुसहरी का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस टीम पुलिस रायफल बरामद करने के लिये चप्पे चप्पे को खंगालने में जुटी । परसा बाजार थाना पुलिस पर यह हमला सोमवार की रात्रि हुआ जब इलाके में भारी बारिश हो रही थी। रात भर कई थानो की पुलिस को लेकर सदर एएसपी छापेमारी करते रहे लेकिन पुलिस रायफल की बरामदगी नही हो पाई । वहीँ घायलों में परसा बाजार थाना के एएसआई विजय मांझी और दो अन्य सिपाही का इलाज कराया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: