बिहार

बिजली पोल नहीं गाड़ने की वजह से पूर्व विधायक के घर के समीप हुआ हादसा

जमुई(मो० अंजुम आलम): शहर के बोधवन तालाब स्थित जय शंकर नगर में सिकंदरा के पूर्व विधायक बंटी चौधरी के घर के समीप मंगलवार की सुबह बिजली के झूलते तार के संपर्क में आने से सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव निवासी अनिल राम के रूप में हुई है। व्यक्ति जयशंकर मुहल्ला में तकरीबन एक साल से किराए के मकान में रहकर सब्ज़ी बेचता था। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है। लोग बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश भी जता रहे हैं। स्थानीय लोगों व हम पार्टी के जिलाध्यक्ष समीरुद्दीन ने बताया कि विभाग द्वारा बिजली पोल नहीं गाड़ा गया है। जिस वजह से लोग बांस के सहारे बिजली जला रहे हैं। और पूरी गली में करंट प्रवाहित तार झूलती रहती है। कई बार पोल गाड़ने को लेकर विधुत विभाग को कहा गया था लेकिन विभाग की लापरवाही से सब्जी बेचने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है। अगर स्थिति इसी तरह रही तो आगे भी और बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। लेकिन तकरीबन दो घंटे के बाद भी न पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और न ही विभाग के कोई कर्मी या पदाधिकारी पहुंची है। आक्रोशित लोगों ने झूलते हुए तार को तोड़ दिया है और तार के संपर्क में आए बांस भी उखाड़ दिया है.

कोट

विभाग के तार से हादसा नहीं हुई है। घटिया क्वालिटी के तार से लोग बिजली जलाते हैं जिसके संपर्क में आने से व्यक्ति की मौत हुई है। बिजली पोल गाड़ने के लिए मोहल्लेवासी द्वारा नहीं दिया गया था। विरोध करने पर पोल नहीं गाड़ा गया है। विधुत विभाग पर लगाया गया आरोप गलत है।

Advertisements
Ad 2

दिलीप कुमार, सहायक विधुत अभियंता

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: