बिहार

पुलिस ने छापेमारी कर दो युवक सहित एक महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला अंतर्गत के नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार 15मई को अररिया पुलिस ने ओम नगर से दो युवक को 19 पुड़िया लगभग 2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू कुमार रजक पिता स्वर्गीय लखन रजक, साकिन ओम नगर थाना, जिला अररिया,के बयान एवं निशानदेही पर रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचीरा मधुलत्ता में संयुक्त छापेमारी कर एक महिला स्मैक तस्कर सुनिता कुमारी उर्फ अनिता कुमारी पति चंदन कुमार सहित भाई अमित मेहता उर्फ टुनटुन मेहता पिता सदानंद मेहता दोनों साकिन पचिरा मधुलत्ता, थाना रानीगंज को 28ग्राम स्मैक एवं नगद 53,490/₹ के साथ धर दबोचा।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अररिया थाना कांड संख्या क्रमशः-390/21दिनांक-15/05/2021धारा-21(बी)/22/25एन०डी०पी०एस० तथा रानीगंज थाना कांड संख्या-132/21दिनांक-16/05/2021धारा-21(बी)/22(बी)/25एन०डी०पी०एस०एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisements
Ad 2

इस अभियान के छापेमारी दल में पुलिस उपाधक्षक सह थाना अध्यक्ष रानीगंज प्रकाश कुमार, अररिया थानाध्यक्ष पु०अ०नि०-सुनील कुमार एवं महेश पूर्वे तथा स०अ०नि मृत्युंजय सिंह, के साथ रिजर्व गार्ड मौजूद थे। वहीं गिरफ्तार महिला तस्कर कोविड जांच में पॉजिटिव पाया गया है। नशा कारोबारियों के विरुद्ध अररिया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने अभियान चलाकर कई तस्करों को जेल भेज चुके हैं, जो बड़ी कामयाबी है।

Related posts

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

error: