बिहार

18+ केटेगरी के लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खाबदह डुमरिया में आज 18+ केटेगरी वर्ग के 158 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया।
इस वैक्सीनेशन में डॉ जिहान अंसारी, फार्मासिस्ट मो जुनैद, पीएचसी नरपतगंज, एएनएम कल्पना कुमारी एवं कुमकुम कुमारी, डाटा ऑपरेटर मोहम्मद सज्जाद आदि शामिल थे. वहीं कन्या मध्य विद्यालय नरपतगंज में 18+ केटेगरी वर्ग के कुल 180 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.

Advertisements
Ad 2

इस टीकाकरण में नरपतगंज पीएचसी प्रभारी डॉ रूपेश कुमार, एएनएम उषा कुमारी और सोनी सुमन,डाटा ऑपरेटर अश्विन कुमार,बीएचएम संतोष कुमार शामिल थे,जबकि मध्य विद्यालय बसमतिया में आज 18+ केटेगरी वर्ग के कुल 140 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया,जबकि 45+केटेगवर्ग के कुल 60 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इस टीकाकरण में ब्लॉक एमएनडी प्रीतम कुमार, एएनएम वीणा कुमारी, सुधा कुमारी एवं डाटा ऑपरेटर महेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

Related posts

रोजा इफ्तार का सिलसिला पकड़ने लगा रफ्तार

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

error: