अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पथराहा पंचायत स्थित नरहौआ गांव वार्ड-04 में गुरुवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद में हो रहे मारपीट में बचाने गए गांव के ही एक व्यक्ति को सीने में बॉल्डर से मारकर जान से मार डाला।
जानकारी के अनुसार एक पक्ष के 9 व्यक्ति तथा दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति के बीच मारपीट हो रही थी, इसी क्रम 46 वर्षीय अब्दुल ने दोनों पक्षों के झगड़े में दूसरे पक्ष का बचाव करने गया था। इस संबंध में मृतक के पुत्र एहराब ने घूरना थाना में आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन में बताया कि गुरुवार की दोपहर गांव में जोर-जोर से हल्ला हो रहा था,हल्ला सुन देखने मेरे पिता गए और पिता ने देखा कि शेख खलील के चार पुत्र 42 वर्षीय लालो ,48 वर्षीय मोहम्मद खुर्शीद , मो. बेचन ,मोहम्मद इनजार ,मोहम्मद रब्बान , लालो के पुत्र मोहम्मद एजाज तथा मोहम्मद खुर्शीद के पुत्र मोहम्मद अफसर मोहम्मद इनसार, मोहम्मद इस्तेखार व स्वर्गीय रसूल के पुत्र मोहम्मद खलील वार्ड नंबर 5 निवासी ने मिलकर गांव के ही साबिर खान के पुत्र जटूर खान तथा मंजूर खान को सभी मिलकर लाठी डंडे से पीट रहा था
तभी मेरे पिताजी इन दोनों को बचाने गए तो मोहम्मद खुर्शीद एवं लालो ने पास में ही रखा बॉल्डर उठाकर मेरे पिताजी को बारी-बारी से सीने पर मारा ,जिस कारण मेरे पिताजी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई ।
इसके अलावा बचाने गए गांव के ही मैंहुद्दीन को भी आरोपितों ने रड से मारकर जख्मी कर दिया । घटना की खबर मिलते ही घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा , बसमतिया ओपी अध्यक्ष शिवपूजन कुमार व फुलकाहा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया तथा मृतक अब्दुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया ।
वहीं घुरना थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथराहा वार्ड-05 निवासी आरोपित लालो को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में घुरना थानाध्यक्ष राजनंदनी ने बताया कि मुख्य आरोपित लालो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया है।