बिहार

पटनासिटी की बेटी कृति कमल बनी DSP, खुशी की लहर

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार लोक सेवा आयोग के 64 वी की फाइनल रिजल्ट में बिहार के अलग-अलग जिलो से कई प्रतिभाशाली छात्र छात्राये टॉपर हुए। वही पटनासिटी के मालसलामी के जमुनापुर की रहनेबाली बेटी कृति कमल ने 64बी बीपीएससी में 39बा रैंक प्राप्त ला कर बिहार पुलिस में डीएसपी के पद पर चयनित हुई है। राशन की दूकान चलाने बाले साधारण परिवार से आने वाली कृति कुमारी ने अपनी लगन और मेहनत से इस मुकाम पर पहुँची. कृति की प्रारंभिक शिक्षा गुरुगोविंद सिंह हाइ स्कूल, गुरुगोविंद सिंह कॉलेज, और फिर सायन्स कॉलेज पटना में हुई.

Advertisements
Ad 2

इंजीनियरिंग की छात्र रही कृति ने बताया की यह बीपीएससी में तीसरा अटेम्ट था,इसके पहले दो बार और दे चुकी थी जिसमे सफलता नही मिली लेकिन फिर भी हिम्मत नही हारी और फिर इसमे लगातार लगी रही। जिसका परिणाम आज सबके सामने आया है।कृति बताती है इस दौरान माता पिता का भरपूर सहयोग रहा,हालांकि घर पर ही कृति ने सेल्फ स्टडी की और फिर साक्षात्कार के समय कोचिंग का सहारा लिया ।कृति को कुछ ही नम्बरो से एसडीएम जैसा पद हाथ से निकल गया,लेकिन इससे आगे भी उसकी कोशिश है कि upsc फेस कर भारतीय प्रशाशनिक सेवा में जाने का है।हालांकि कृति की इस सफलता से पूरे परिबार में खुशी को माहौल है,एवं उनके घर पर बधाई देने बालो का तांता लगा हुआ है।कृति ने कहा कि डीएसपी का पद बहुत ही चैलेंजिंग भरा है जिसे मैं निभाने को तैयार हूं।

Related posts

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

error: