पटना, न्यूज क्राइम 24। सामाजिक संगठन युवा समरस मंच ने साधनापुरी में 251 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। पूजन वितरण कार्यक्रम का युवा समरस मंच गर्दनीबाग पटना के अध्यक्ष अनुराग स्वरूप एवं उनकी पूरी टीम की अध्यक्षता में हुई । टीम में युवा समरस मंच गर्दनीबाग पटना अध्यक्ष अनुराग समरूप , कार्यकारी अध्यक्ष साकेत सौरव (गोलू), उपाध्यक्ष रेहान सिन्हा (निखिल) , ऋतुराज सिन्हा , महासचिव अभिनीत सिन्हा , सचिव विक्की कुमार, रुचि श्रीवास्तव सदस्य , सदस्य अभिनव सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद डा.रणबीर नंदन और बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी श्री विकास वैभव मौजूद थे।
अतिथि के रुप में गर्दनीबाग थाना के थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक और एसआई अरुण कुमार सिंह , राकेश सिंह समाजसेवी , प्रेम कुमार उप संपादक यूएनआई , प्रभास कुमार एसबीआई मौजूद थे। इस अवसर पर रणबीर नंदन ने कहा सभी लोगों को छठ की शुभकामना देते हुये कहा कि जो व्यक्ति भगवान सूर्य की विधि विधान से पूजा करता है, व्रत करता है उसे छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे उसके घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है। छठ केवल पर्व ही नहीं महापर्व भी है, जो लोग भक्ति भाव से छठी मैया की पूजा करता है उनकी सभी मनोकामना मैय्या पूरी करती हैं।
श्री विकास वैभव ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व है, जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं।छठ पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। श्री अनुराग समरूप ने कहा कि छठ पर्व सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्यदेव की अराधना करने से व्रती को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।मौके पर आकाश वर्मा समाजसेवी , वंदना सिन्हा अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट , अनुपम , शिवम ,अमन , विक्की ,आकाश,अभिनव, उज्ज्वल गुप्ता, स्तुति मैत्री ,चिराग,अनुभव रौशन,अनुराग राज ,आशुतोष पाठक , लव कुश ,राजू राम , दिलीप कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।