बिहार

डूबते सूरज को दिया अर्ध्य छठ पूजा घाट पहुंचे छठ व्रति

नालंदा, राकेश। पटना जिला के बख्तियारपुर गॉव में छठ वृत्तियों ने घाटों पर गाजे बाजे के साथ छठ वृत्तियों ने गीत गाते हुए कांच ही बांस के बहंगिया दउरा माथे पहुंचाय छठी मइया की पूजा अर्चना के लिए जूटी व्रती शाम को पुरे उत्साह से लवरेज होकर घरों से निकली पुरे दिन निर्जला व्रत का पालन करते हुए छठ व्रतियों ने सायंकाल घरों से निकलकर नदी एवं तालाबों के तट पर पंहुची छठ व्रतियों ने सबसे ज्यादा बख्तियारपुर छठ घाट,अरघौति सहित अन्य छठ घाट एवं तालाबों में छठ व्रतियों के द्वारा डुबते सुर्य को अर्घ्य दिया गया मां छठी मइया की खुबसूरत गीतों से सजी छठ व्रतियों का घाटों पर जाना एवं भक्तों के द्वारा गाने बजाने एवं नाचने से पुरा वातावरण भक्ति मय हो गया मां छठी मइया की पुजारियों ने डुबते सुर्य को अर्घ्य देने के बाद भी नदीयों एवं तालाबों पर रात पर घाटों की रक्षा करने की सभी पूजा समिति के द्वारा तपस्या आस्था का सुंदर पावन पर्व के दर्शन करना अदभुत था एवं जिले के सभी प्रखंडों में छठ घाटों की दुल्हन की तरह सजाया गया है

Advertisements
Ad 2

एवं जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं सभी घाटों पर चेंजिंग रूम बनाया गया है सभी प्रखंड के गांव से अपने अपने क्षेत्रों के घाटों पर हजारों हजार की संख्या में जुटी महिलाएं ने नहर एवं तालाब में छठ पूजा पर आस्था की डुबकी लगाई इसके अलावा छठ पूजा घाट पर उपस्थित छठ व्रती जयरानी देवी ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ पूजन करने से हर लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है साथ ही साथ छठी मईया उनके जीवन में सुख समृद्धि देते हुए धन की वर्षा करती हैi इस मौके पर रंजीत कुमार अजय राम मुन्ना सौरभ गोरका अंशु अनमोल सुनीता देवी अनिता देवी काजल देवी अंजली दीपा सनी राकेश उर्फ जॉनी पत्रकार दर्जनों लोग छठघाट पर उपस्थित थे

Related posts

पटना शहर में चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

बीएमजीएफ की विशेष टीम ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया आकलन