बिहार

सुख समृधि की कामना के लिए दिए अस्ताचलगामी व उद्याचलगामी सूर्य को अर्ध्य

पटना, अजित यादव। लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन आज व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हुआ.सुबह से ही घाटों पर व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए खड़े दिखे. सुबह के अर्घ्य के दौरान छठ व्रती सूर्योदय के इंतजार में घंटों पानी में खड़े हुए. इसके बाद जैसे ही आसमान में साक्षात सूर्य देव को देखा और फल और प्रसाद से भरा दउरा-सूप लेकर भगवान भास्कर की उपासना की.

भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने शरबत पीकर छठ का प्रसाद खाया और व्रत खोला. फुलवारी शरीफ ,जगदेव पथ बीएमपी तालाब, सम्पतचक, गौरीचक, बैरिया, गोपालपुर, परसा, बेउर, सिपारा रामकृष्ण नगर, खेमनीचक, जगनपुर, अनिसाबाद, जानीपुर, भुसौला दानापुर, खगौल लख, पुनपुन घाट, शाहपुर ब्रह्मपुर रॉकी मुखिया का तालाब भोगीपुर , संपतचक के एकतापुरम छत्रपति शिवाजी ग्रींस अपार्टमेंट समेत आस पास के तमाम इलाकों में उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर शांतिपूर्ण लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न हुआ. छठ पूजा के दौरान लगभग सभी घाटों पर मेला लगा रहा. फुलवारी शरीफ प्रखंड शिव मंदिर तालाब घाट पर भगवान भास्कर भगवान शिव शंकर लक्ष्मी जी छठी मैया समेत कई देवी देवताओं की झांकियां कलाकारों के द्वारा पेश की गई।

Advertisements
Ad 2

फुलवारी शरीफ संपतचक के तमाम इलाकों में प्रकृति पूजा और शुद्धता स्वक्षता का पूजा में श्रद्धालुओं ने रविवार शाम अस्ताचलगामी एवं सोमवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने शिव मंदिर घाट, फुलवारी शरीफ, करोड़ीचक, बहादुरपुर,गोनपुरा सूर्य मंदिर घाट, खगौल लख स्थित बड़ी सोन नहर छठ घाट, अनिसाबाद मानिक चंद तालाब, समेत आस पास के सरोवरों, तालाब, पोखरों, नहरों आदि पर आस्था का जन समुद्र उमड़ पड़ा। बिडला कोलोनी, साकेत विहार, पुलिस कोलोनी, बजरंग बलि कोलोनी, वाल्मी स्थित वृन्दावन कोलोनी संजय नगर कंकड़बाग, जगनपुरा खेमनी चक राम कृष्ण नगर समेत कई इलाकों में लोगों ने अस्थायी तालाब एवं छतों पर भी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर सुख समृधि के लिए मंगल कामना किये . कई छठ घाटों पर एवं भगवान भास्कर की प्रतिमा पंडाल के पास लोगों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण बड़ा-बड़ा एलसीडी लगाकर दिखाया गया. इतना ही नहीं मैच के दौरान सड़कों पर लगे लाउडस्पीकर से भी छठी मैया के गीत के साथ ही मैच के स्कोरिंग ही सुनाई दे रहे थे।

छठ पूजा के दौरान प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे थे . प्रमुख छठ घाटों को महिला व पुलिस फ़ोर्स के जवानो के साये में तब्दील कर दिया गया था . डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह अहमद ,फुलवारी थानेदार सफीर आलम , बीडीओ मुकेश कुमार गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोपालपुर थाना अध्यक्ष शाह केंद्र कुमार परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी बेऊर थाना अध्यक्ष उषा कुमारी सिन्हा रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार स्पेशल ब्रांच ऑफिसर इंस्पेक्टर केशरी चंद समेत भारी पुलिस बल के साथ लगातार घाटों पर गश्त करंते नजर आये।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर