तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): “भारत देश की जनता से पैट्रोल और डीज़ल की कीमतों को कम करने का झूठा वादा करके केंद्र में सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में पैट्रोल और डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है । इस संबंध में “ऑल इडिया कांग्रेस कमेटी” के निर्देशों अनुसार पंजाब प्रांत के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा” ,यह जानकारी आज हल्का विधायक अरुण डोगरा ने अपने निवास स्थान के कार्यालय से समस्त कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं एवम उपस्थित युवाओं को एक संदेश के रूप में सांझा की ।
हल्का विधायक ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनको बचपन में पढ़े एक मुहावरे “जले पर नमक छिड़कना”की याद तब ज़रूर आती है जब वह पैट्रोल पंप पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी की हंसते हुए तस्वीर को देखते हैं । पैट्रोल पम्प पर खड़े होकर एक तरफ़ पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखना और दूसरी तरफ़ मोदी जी की हंसती हुई तस्वीर को देखना “जले पर नमक छिड़कना”मुहावरे को चरितार्थ करता है।