पंजाब

कंप्यूटर टीचर ने चार जुलाई को पटियाला में प्रदर्शन का किया एलान

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): कंप्यूटर टीचर यूनियन पंजाब की जिला इकाई की मीटिंग के वाद प्रधान अमनदीप सिंह ,महासचिब अनिल एरी वरिष्ठ उप प्रधान जगजीत सिंह ,उप प्रधान रविंदर सिंह ,राजन कालिया ने आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पंजाब सरकार पिछले चार सालों से हमारी मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है |शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा सचिब मीटिंगों से समय वर्वाद करते आ रहे है |पर हमारी यूनियन अब आरपार के लड़ाई का मन बना चुकी है |अब हमारी यूनियन का निर्णय है कि 4 जुलाई को पटियाले के मोती महल का घेराब किया जाएगा जिस में सभी सात हजार टीचर तथा उनके परिजन भाग लेंगे |उन्होंने कहा कि मंत्री से जितनी बभी मीटिंग हुई है उस में मंत्री हमारी मांगो को जायज बताते है पर चार साल में इन्हें पूरा नही कर पाए |एक जुलाई 2011 को सरकार द्वारा जारी रेगुलर आर्डर को तुरंत लागू करने की यूनियन मांग करती है |कंप्यूटर टीचर का वेतन प्रोटेक्ट करने उन्हें शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाये. मृतक कंप्यूटर टीचर के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

error: