अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64 वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली प्लस टू ली अकादमी उच्च विद्यालय फ़ारबिसगंज के सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य व समाज सेवी शिवनारायण दास भानू की पुत्री नेहा रानी का अभाविप फ़ारबिसगंज ने सम्मानित करते हुए अभिनंदन किया है। बुधवार को परिषद केजिला संयोजक आकाश श्रीवास्तब के अगुवाई में अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता रवि शंकर यादव ,पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, कॉलेज अध्यक्ष शिवम साह एवं शुभम कनोजिया ने उनके निज निवास पहुँचकर सुश्री नेहा रानी को पुष्प गुच्छ, बुके एवं सम्मान पत्र सौप कर सम्मानित किया। इस अवसर परिषद नेताओं कहा कि पूरे फ़ारबिसगंज के लिए गर्व का विषय है कि पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ पद, फिर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में असिस्टेंट सेक्शनऑफिसर के पद को सुशोभित कर चुकी सुश्री नेहा बिहार में बिहारियों की सेवा और प्रदेश के विकास में सहभागिता का संकल्प से संकल्पित हो कर कार्य करना चाहती है। इस अवसर पर परिषद नेताओं ने बीपीएससी परीक्षा में 474वां रेंक प्राप्त कर रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में चयनित नेहा रानी को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामना व्यक्त किया।मौके पर उनकी माता श्रीमति शीला देवी, भाई सोनू भानु, व सूर्य भानु भी मौजूद थे।