बिहार

नम आंखों से मां काली की विदाई

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) काली जी की जय जय, काली जी की जय जय से पूरा पटनासिटी क्षेत्र भक्तिमय हो गया। धूमधाम से मां काली की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही काली पूजा का समापन हो गया. ढोल, नगाड़े, और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा में रानीपुर की मां काली जी की विदाई हुई। मां काली की विसर्जन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Advertisements
Ad 1

सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, युवक युवतियों की भीड़ खड़ी हो गई. वहीं रास्ते में जगह-जगह मां की भव्य आरती की गई। भक्तगण भी मां काली की आरती में शामिल होकर मां के आराधना में लीण दिखे। इस बीच सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा कर माता को नम आंखों से विदाई दिए। श्रद्धांलुओं की भीड़ मां काली से आशीर्वाद लेने के लिए प्रतिमा के पास जुटी रही है। लोग शोभायात्रा में उत्साह के साथ शामिल हो आस्था और श्रद्धा के साथ मां के जयकारे लगा रहे थे।

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर

error: