पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के कार्यालय में जून 2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन दिनांक 04 जुलाई 2025 को किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता रेल पुलिस अधीक्षक, पटना ने की। बैठक में रेल जिला पटना के सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक एवं सभी रेल थानाध्यक्ष/प्रभारी अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान लंबित मामलों के निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट तामिला, मार्ग रक्षण, अभियुक्तों का सत्यापन, रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया से संबंधित मामलों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। रेल पुलिस अधीक्षक ने अवैध अग्नेयास्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
बताया गया कि जून माह में ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन रेड के तहत कुल 195 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपराध और सनहा में कुल 333 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 49,95,000 रुपये है। इसके अलावा 2542.865 लीटर विदेशी शराब, 83.695 किलोग्राम गांजा तथा 5,110 रुपये नकद की भी बरामदगी की गई। इस अवसर पर अच्छे कार्य प्रदर्शन करने वाले 45 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र, 105 पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार तथा 15 पुलिसकर्मियों को सुसेवांक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।