बिहार

पटना में मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, 6 और 7 जुलाई को अशोक राजपथ पर रहेगा डायवर्जन

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) मुहर्रम के अवसर पर ताजिए के जुलूस को देखते हुए राजधानी पटना के अशोक राजपथ इलाके में 6 और 7 जुलाई को विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन दो दिनों में अशोक राजपथ और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था आम वाहनों के लिए लागू होगी, जबकि एम्बुलेंस, अग्निशमन, शव वाहन, रोगी लेकर आने वाले वाहन और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को इससे छूट दी गई है।

डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्था इस प्रकार है:

कारगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाने वाले वाहन-

इन वाहनों को कारगिल चौक से दक्षिण दिशा में बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड, चिड़ैयाटाड़ पुल और पुरानी बाईपास के रास्ते पटना सिटी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वैकल्पिक रूप से वाहन रामगुलाम जे.पी. गोलंबर होते हुए चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय मोड़ से मैरिन ड्राइव की ओर भी जा सकते हैं।

पटना सिटी से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहन-

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

अशोक राजपथ पर किसी भी वाहन को पश्चिम दिशा यानी गांधी मैदान की ओर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहनों को चौक मोड़ से अगमकुआं ऊपरी पुल होते हुए या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर और पुरानी बाईपास के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में गायघाट पुल के नीचे से मैरिन ड्राइव भी उपयोग में लाया जा सकता है।

दक्षिणी इलाकों से अशोक राजपथ पर नहीं मिलेगी अनुमति-

बारीपथ (गोविन्द मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, सब्जीबाग रोड, रमणा रोड, गांधी चौराहा आदि) से किसी भी वाहन को अशोक राजपथ पर आने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी कारणवश कोई वाहन इस मार्ग पर आ जाता है तो उसे तुरंत निचली सड़क (बारीपथ) पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

अनिवार्य सेवा वाले वाहनों को छूट-

इस ट्रैफिक प्लान के तहत सिर्फ आम वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस व्यवस्था से मुक्त रखा गया है। यातायात विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और सहयोग करें, ताकि मुहर्रम के अवसर पर शहर में शांति और सुव्यवस्था बनी रहे।

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: