बिहार

इमारत शरीया में मौलाना शमशाद रहमानी की मौजूदगी में शूरा के सदस्यों और अन्य अधिकारियों की बैठक

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी इमारत शरिया में मंगलवार को अमीर शरीयत चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई।  इस बैठक में डिप्टी अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी की मौजूदगी में शुरा के अधिकांश सदस्यों ने शिरकत की। इमारत ए शरिया की ओर से जारी प्रेस  विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। इसमे बताया गया है कि आठवें अमीर के चुनाव की तारीख 10 अक्टूबर 2021 तय की गयी है.

Advertisements
Ad 2

हज़रत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी कासमी की मौजूदगी में शूरा ल अधिकांश सदस्यों ने भी 10 अक्टूबर की बैठक को मंजूरी दे दी है। नए अमीर ए शरीयत के चुनाव कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यवाहक नाजिम साहब शूरा के सदस्यों के निर्णय के अनुसार अपने हस्ताक्षर के साथ पत्र भेजेंगे और अन्य कर्तव्यों को उसी तरह से निभाएंगे जैसे शूरा के आधे से अधिक सदस्यों ने उन्हें लिखित रूप में दिया है। साथ ही पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होने के लिए देश के कुछ प्रतिष्ठित विद्वानों को निमंत्रण भेजने का भी निर्णय लिया गया। यह निमंत्रण प्रतिष्ठित विद्वानों को एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से सौंपा जाना चाहिए, जिसका नेतृत्व उप नाजिम मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सनाउल हुदा कासमी करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बैठक की बेहतर तैयारी और संचालन के लिए जल्द से जल्द एक स्वागत समिति का गठन किया जाएगा। कार्यकारी नाजिम मौलाना मुहम्मद शिबली अल-कासिमी ने प्रतिभागियों को सूचित किया कि शूरा के निर्णय का कार्यान्वयन शुरू हो गया है।

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: