पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) आज राष्ट्रीय महिला बिग्रेड ने शराब माफिया और अपराधियों के खिलाफ हल्लाबोल रैली निकाली जो राष्ट्रीय महिला बिग्रेड की महिलाएं और दुर्गा दस्ता की लड़कियां सड़क पर सजा देने का काम करेगी अपराधियो और शराबियों का उन्मादितय हौसला राजधानी के नागरिकों को जीना मुहाल कर दिया है खासकर महिलाएं इन घटनाओं से काफी भयाक्रांत है। उक्त बातें राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष नीलम कुमारी ने अपराधियों के खिलाफ पटना सिटी में निकाली गई हल्लाबोल रैली को संबोधित करते हुए कही।वोही नीलम कुमारी ने कहा की राजधानी की महिलाएं मंगलसूत्र पहनकर भी सड़कों पर नहीं निकल सकती और लड़कियां न तो अपने हाथ में पर्स और मोबाइल लेकर निकल सकती है और नहीं रोडछाप मजनूयो से अपने को बचा सकती है
वोही दुर्गा दस्ता की प्रिया कुमारी ने प्रशासन को
चेतावनी देते हुए कहा की अगर एक महीना के अंदर शराब माफिया और अपराधियों पर पूरी तरह नकेल नहीं कसा गया तो मां दुर्गा की कसम हम दुर्गादस्ता की लड़कियां शराब माफियाओं और अपराधियों को उसके मांद में घुसकर मारेंगे।महिला बिग्रेट और दुर्गादस्ता की महिलाएं और छात्राएं रैली में अपने हाथों में तलवार और डंडा लिए उग्र तेवर के साथ नारा लगाते हुए
“जब गुंडों का नरसंहार होगा, तब मां दुर्गा की जयकार होगा” बंद करो छेड़खानी और बलात्कार ,नहीं तो चलेगा गर्दन पर तलवार, जैसे गगनभेदी नारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी
आप को बता दे की राष्ट्रीय महिला बिग्रेड ने अपराधियों के खिलाफ हल्लाबोल रैली पटना सिटी रेलवे स्टेशन के बाहरी प्रगाण से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद भगत सिंह चौक के रास्ते मंगल तालाब पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा को महिला बिग्रेड की पटना नगर अध्यक्ष मीना यादव, मीरा देवी, मंजू देवी, गीत देवी, लक्ष्मी देवी, कुसुम देवी दमयंती देवी, एवं दुर्गादस्ता की पूजा कुमारी,अप्सरा कुमारी,क्रांति कुमारी एवं उनका मोनिका कुमारी एवम ने संबोधित किया