झारखण्ड

हॉट स्ट्रिप मिल में लगी आग, तत्काल काबू

बोकारो: सेल बोकारो की हॉट स्ट्रिप मिल में सोमवार की सुबह लगभग 9:15 बजे अचानक 12 नंबर स्टैंड में आग लग गयी जिसके कारण अफरा तफरी मच गई .तत्काल अग्निशमन दस्ता ने सूचना पाकर किसी बड़ी क्षति से पूर्व आग पर काबू पा लिया लेकिन लगभग 3 घंटे तक उत्पादन बाधित रहा। प्रबंधन ने घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है । क्षति का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद ही क्षति के संबंध में कुछ कहा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉट स्ट्रिप मिल के 12 नंबर स्टैंड में सुबह 9:15 बजे काम कर रहे लोगों ने आग की लपटे देखकर तत्काल इस बात की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी । लाइन को बाईपास कर घटना के लगभग ढाई घंटे बाद मिल को शुरू कर दिया गया तथा समाचार लिखे जाने तक ऑटोमेशन केबल का मरम्मत करने का काम चल रहा था ।मिली जानकारी के अनुसार स्टैंड के नीचे पड़ी गंदगी व मोबिल के कारण रोलिंग आग लगी जिसने ऑटोमेशन केबल को अपनी चपेट में ले लिया तथा आग की लपटें उठने लगी प्रबंधन ने आग पर काबू पा लिया है तथा उत्पादन को भी प्रारंभ कर दिया है । अगर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती तो बड़ी घटना घट सकती थी. बोकारो स्टील के संचार प्रमुख मणिकांत धान के अनुसार अनुसार हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग स्टैंड संख्या 12 में आज पूर्वाह्न लगभग 9.20 में आग लगी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 15 से 20 मिनट में आग पूरी तरह बुझा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मिल थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई पर लगभग ढाई घंटे में सबकुछ सामान्य हो गया और परिचालन आरम्भ हो गया। उत्पादन पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा और मिल पूर्व की तरह चल रही है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: