बलिया, संजय कुमार तिवारी। S.O.G व थाना भीमपुरा की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता अन्तर्जनपदीय गिरोह के 04 वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई 01 ट्रक सहित दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।मुखबिर की सूचना पर कि बरौली से चिऊटापुर जाने वाले नहर पुलिया पर चोरों का गिरोह मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे है।
इस सूचना पर थाना भीमपुरा व एसओजी की संयुक्त टीम नहरपुलिया के पास पहुँच कर 04 अंतर्जनपदीय वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लिया कब्जे से एक चोरी की ट्रक सहित दो अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ। वही बलिया एएसपी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम और भीमपुर थाना की पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया
जहां 4 लोगो को रोककर पूछताछ शुरू किया तो चारो भागने लगे और उसमें से एक ने पुलिस पर फायर कर दिया जहां पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए चारों को गिरफतार कर लिया जब उनकी जमा तलाशी ली गई तो उनके पास से दो अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है चारों के निशान देही पर चोरी की ट्रक भी बरामद कर लिया गया है इनके कुछ और साथी हैं जो मऊ के रहने वाले हैं जिनकी गिरफ्तारी शेष रह गई है और यह चारों गाजीपुर के रहने वाले हैं इन सभी के ऊपर आगे की कार्रवाई की जा रही है।