झारखण्डताजा खबरें

ECL कर्मी से 50,000 रूपए की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस!

धनबाद: जिले में चोरी, लूट, हत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला, जिले के निरसा के कुमारधुबी हनुमान मंदिर के पास का है. जहां फल दुकान से फल खरीदने गए मोहलबना कालीमाटी निवासी भागीरथ राय का पैसों से भरा बैग उच्चक्के लेकर फरार हो गए. घटना के बाद भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत कुमारधुबी ओपी में दर्ज कराई है.

सब्जी खरीदने के दौरान हुई घटना

भुक्तभोगी ने बताया कि वह ईसीएल कर्मी है और एसबीआई कुमारधुबी शाखा से वेतन के पचास हजार रूपये निकाल कर जा रहा था. इसी दौरान रुपए और जरूरी कागजात थैले में रखकर वह अपने मोपेड से कुमारधुबी बाजार सब्जी और फल खरीदने के लिए रुका. मोपेड खड़ा करके वह फल खरीदने के आगे बढ़ा ही था कि उचक्के मोपेड से थैला लेकर फरार हो गए.

Advertisements
Ad 2

जांच में जुटी पुलिस

मामले के बारे में जानकारी देते हुए निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने कहा कि मोपेड में रूपयों से भरा बैग टंगा हुआ था, जिसे लेकर उचक्के फरार हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी पैसा लेकर चलें, तो सुरक्षित तरीके से चलें. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में भी जुटे हैं।

Related posts

Petrol Diesel Price: देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

बिहार के कई जिलों में 20 से 21 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी

error: