बिहार

पटनासिटी के वार्ड 66 में डोर-टू-डोर किया जा रहा सैनिटाइज

[Edited By: Robin Raj]

Advertisements
Ad 2

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार में एका एक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ने से राजधानी के प्रशासनिक अधिकारी और वार्ड पार्षद एलर्ट हो गए हैं. वहीं इस महामारी से निपटने के लिए लोग हर तरीके को अपना रहे है, ताकि इस महामारी के चपेट में लोग न आए इसको लेकर पटना सिटी के कई वार्डो में युद्धस्तर से बचाव का काम किया जा रहा है. साथ ही मशीन द्वारा दवा का छिड़काव कर पूरे इलाकों को सिनेटाईज किया जा रहा है. जिसमें वार्ड- 66 के पार्षद कांति देवी के दिशा-निर्देश के तहत उनके कर्मचारी और सुपरवाइजर सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए गलियों और सड़कों दवा का छिड़काव कर रहे है, लगातार सैनिटाइजिंग कराया जा रहा है. वहीं सुपरवाइजर सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वार्ड 66 के हर घर, हर मौहल्ले व सड़कों पर सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

Related posts

पटना रेल पुलिस ने की कॉर्डिनेशन बैठक, दिशा-निर्देश जारी

छः बच्चो को मिला परिवार का प्यार, दो बच्चे जायेंगे विदेश, एक स्पेन और एक माल्टा

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया